नैनीताल -माँ नंदा देवी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

0
61

रिपोर्ट- कांता पाल /नैनीताल – माँ नंदा देवी महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान समिति खुर्पाताल के कलाकारों द्वारा सिर पर चाय बनाते हुए जौनसारी नृत्य किया गया l कार्यक्रम में मोतिया बलदा नृत्य में बैल के साथ दल का नृत्य सराहनीय रहा l  आंचल लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा भी कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिसमें नवीन पाठक और नीलम ने अपने गीतों के माध्यम से समा बांध, दिया l आंचल द्वारा कुमाउनी, उड़िया, जौनसारी तथा भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किये गए l
कार्यक्रम में संयोजक डॉ मोहित सनवाल, मुकुल जोशी, अमर साह, सुरेश बिनवाल, देवेंद्र बगढ़वाल, एन आर आर्या, चन्दन कठायत आदि उपस्थित थे। दर्शन घर से भी पंचारती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। कल दोपहर 12 बजे  डोला नगर भ्रमण होगा।