रिपोर्ट – कान्ता पाल/- नैनीताल – नैनीताल के निकटवर्ती ज्योलीकोट भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में गेठिया के समीप खाई में दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम ने 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर से बीते रविवार को पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने हल्द्वानी आए लापता सगे भाइयों का शव शनिवार को नैनीताल के निकट गेठिया गांव के पास गहरी खाई में मिले। उनकी बाइक भी खाई से बरामद हुई है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को सड़क हादसा मान रही है। साथ ही मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी रामलखन (17) व राजकुमार (18) पुत्र उन्नति देव प्रसाद बीते रविवार को पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने हल्द्वानी आए थे। परीक्षा देने के बाद दोनों घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों की अंतिम लोकेशन नैनीताल के निकट गेठिया के करीब मिली। इस पर परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर दोनों की खोजबीन की अपील की। अंतिम लोकेशन के आधार पर शनिवार को पुलिस ने इलाके में खोजबीन शुरू की। पुलिस को बाइक समेत दोनों के शव खाई में नजर आए। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया शव की पहचान लापता युवक रामलखन व राजकुमार के रूप में हुई है। आशंका है कि दोनों हादसे का शिकार हो गए होंगे। बरसात के कारण इनके ऊपर मलबा भी गिरा था। इस कारण शव ठीक से दिखाई नहीं दे रहे थे। एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया गेठिया के पास 300 मीटर गहरी खाई में दो सगे भाइयों के शव व उनकी बाइक मिली हैं। शवों को खाई से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।