नैनीताल -7 दिन बाद मिला गधेरे में डूबे सैन्यकर्मी हिमांशु का शव

0
221

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल – नैनीताल के भीमताल पदमपुरी मार्ग में बमेटा के पास 9 जुलाई को नहाते समय डूबे सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटिया का शव आज रेस्क्यू के दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। पानी कम होने पर पत्थरों के बीच फंसे शव को टीम ने बाहर निकाला। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व पुलिस की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर नदी, गधेरों और झीलों में नहाने वालों पर रोक लगाते हुए इन जगहों पर नहाते समय पकड़े जाने पर छह महीने जेल भेजने की कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है।
आपको बता दें कि धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल से लगे गधेरे में 9 जुलाई की शाम लगभग 4 बजे 25 वर्षीय सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटिया नहाते वक्त डूब गया। हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्तों ने गधेरे में उतरकर उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी अधिक होने के कारण हिमांशु का पता नहीं चल पाया। सूचना मिलने के बाद NDRF, SDRF, पुलिस और दमकल विभाग की टीम 9 जुलाई से ही फौजी की तलाश में जुटी हुई थी।