रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल – नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी नैनीताल की मालरोड को रंग बिरंगी विद्युत मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया दिया गया है। इसके साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसायियों ने भी नए साल का जश्न मनाने नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए अपने होटलों में खास इंतजाम किए हैं । जिसमें कुमाऊँनी व्यंजन के साथ ही साऊथ इंडियन डिश का भी लुफ्त पर्यटक उठा पाएंगे। नए साल में जश्न के दौरान पर्यटकों के लिए नैनीताल की शान कही जाने वाली माल रोड में संगीत की भी बढ़िया व्यवस्था की गई है।
नगर पालिका ने भी नैनीताल में न्यू ईयर मनाने आने वाले पर्यटकों को ठंड से बचाने के लिए नैनीताल के मुख्य पर्यटक स्थलों में अलाव जलाने की व्यवस्था की है। ताकि न्यू ईयर जश्न के दौरान रात में पड़ रही हाड़ कपा देनी वाली ठंड से राहत मिल सके।