रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने बाद नैनीताल पहुँची युवा मुक्केबाज दीपाली थापा के सम्मान में रोड शो निकालकर जोरदार स्वागत किया गया। डीएसए मैदान में आयोजित युवा मुक्केबाज दीपाली के स्वागत समारोह के दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. साथ ही दीपाली के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा बच्चों को नशे की लत से दूर रहकर खेलो में रुचि लेनी चाहिए ताकि वे आगे चलकर दीपाली की तरह मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा बच्चों को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए डीएसए मैदान में जल्द चिन्हित कर बॉक्सिंग रिंग बनाया जाएगा। ताकि बॉक्सिंग में रुचि रखने वालों युवाओं को प्रशिक्षण मिल सके।
आपको बता दें कि सितंबर महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी के एल एन सिटी में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी. जिसमें एशियन जूनियर बालक/बालिका एवं स्कूल बालक/बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ASBC) में दीपाली थापा ने अपना जलवा बिखेरा. दीपाली थापा ने 33 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।