नैनीताल-कुविवि के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले सोशल मीडिया चैनल पर केस दर्ज करने की मांग

0
37

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- कुमाऊ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ ने एक सोशल मीडिया चैनल की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय के विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से उक्त चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। महासंघ की कार्यकारिणी का कहना है कि विगत कुछ समय से एक चैनल की ओर से लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय ने इसका कोई खंडन नहीं किया है। बैठक में वक्ताओं ने एकमत से इस दुष्प्रचार का विरोध करते हुए कहा कि चैनल ने कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत के विरुद्ध भी अनर्गल आरोप लगाए हैं । बैठक में लिए गए निर्णय के बाद महासंघ ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को तीन सूत्रीय मांग पत्र दिया । इधर उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत ने बताया कि संबंधित चैनल को विधिक नोटिस भेज दिया गया है।