नैनीताल-नैनीताल में ख़राब मौसम देखते हुए विभाग की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया

0
133

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने  मौसम विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद नैनीताल में भारी वर्षा होने के साथ ओलावृष्टि तथा ऊॅचाई वाले स्थानों पर हिमपात की सम्भावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है। रावत  ने नैनीताल के नगर वासियों से अपील की है कि वे इस मौसम में अपने घरों से बाहर, यदि आवश्यक हो, तभी निकलें। उन्होेने महत्वपूर्ण विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कहा है कि नगर में बिजली, पानी व सड़कों में आ रही बाधाओं के लिए कर्मियों की तैनाती की गई है। कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे गरीब, निराश्रित व आमजनों के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी हाई अलर्ट के तहत आज व कल 4 फरवरी को भारी वर्षा व बर्फबारी के मद्देनजर लोगों से अनुरोध किया है कि वे सर्दी से बचने के लिए अलाव के साथ ही अन्य गर्मी लाने वाले उपकरणों का प्रयोग कर अपने आप को बचायें  तथा लोगों को जागरूक करें । उन्होंने  ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश नगर के अधिकारियों को दिये। उन्होने नगर में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये है। उन्होने बताया कि हिमपात व अतिवृष्टि से सम्भावित क्षेत्र एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं से निपटने हेतु सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा क्षेत्र में तैनात कार्मिकों तथा संसाधनों को भी अलर्ट मोड में रखे जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें व अन्य उपकरण/सामग्री तैनात कर दी जाये। श्री जैन ने जनता से अपील की है कि किसी तरह की आपदा सम्बन्धी सूचना एंव कृत कार्यवाही से जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र 05942-231178, 231179 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर आवश्यक रूप से सूचित करें।