नैनीताल -नयना देवी मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का लगा तांता

0
64

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – सावन के महीने में उत्तराखंड का विशेष महत्व है, क्योंकि शिव की आराधना करने वाले इस त्यौहार का सीधा नाता शिव के वास स्थल उत्तराखंड के हिमालय से होता है। यहाँ सभी भक्त सावन के त्यौहार के दौरान व्रत धारण करते हैं और प्रतिदिन शिव की पूजा के लिए माँ नयना देवी के मंदिर में पहुंचते हैं।
सुहाग के लिए विशेष माने जाने वाले इस पर्व पर महिलाएँ बड़ी संख्या में सवेरे से ही मंदिर पहुँचती हैं और भगवान शिव की आराधना में जुट जाती हैं। भक्त हाथों में प्रसाद की थाली लिए खड़े होकर भगवान शिव के दर्शनों और जलाभिषेक करने के लिए कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सरोवर नगरी नैनीताल में स्थित नयना देवी मंदिर में यहां साल भर ना सिर्फ स्थानीय लोगों का तांता लगा रहता है बल्कि देश भर से आने वाले पर्यटको का भी ताता लगा रहता है। इसे नयना देवी की ही महिमा ही है कि भक्तों को मनोकामना पूरी होती है।