नैनीताल -नैनीताल जू रोड में सफल रहा इलेक्ट्रिक कार ट्रायल

0
130

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल  – नगर पालिका ने नैनीताल के उच्च स्थलीय प्राणी ( उद्यान ) चिड़ियाघर के लिए बैटरी चलित इलेक्ट्रिक वाहनों को दौड़ाने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज नैनीताल जू के लिए यातायात की व्यवस्था के लिए पालिका की ओर से इलेक्ट्रिक कार सायरा में 6 लोगों को बैठाकर जू रोड पर ट्रायल किया गया। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक कार का ट्रायल जू रोड पर सफल रहा यह कार चालक व पाँच सवारी ले जाने में सक्षम है। प्रपोजल बनाकर जिला प्रशासन को दिया जाएगा जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से निर्णय लिया जाएगा ।
आपको बता दे कि शटल सेवा बन्द होने के बाद लगभग एक सप्ताह से जू के लिए कोई वैकल्पिक साधन उपलब्ध नहीं है। जिस कारण पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़ रहा है । शटल सेवा न होने के चलते बहुत से पर्यटकों को जू पैदल ही जाना पड़ रहा है।