नैनीताल – सरोवर नगरी में फागोत्सव की धूम

0
37

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में आजकल होली की धूम मची हुई है आज नैनीताल की माल रोड में जमकर अबीर गुलाल उड़ा। पुरुषों की होली की के बाद अब महिलाओं की होली, हंसी-ठिठोली, मस्ती नजर आने लगी है। आज दोपहर राम सेवक सभा द्वारा नगर में होली जुलूस निकाला गया। महिला होल्यारों के दल होली गायन के साथ नैनीताल की मालरोड में मस्ती में झूमती थिरकती नजर आईं। सरोवर नगरी में इन दिनों फागोत्सव का रंग चढ़ा हुआ है। फागोत्सव को लेकर राम सेवक सभा द्वारा आयोजित होली जुलूस में बच्चे बूढ़े और महिलाएं होली के रंगों से सराबोर नजर आ रही है। श्री राम सेवक सभा द्वारा  संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होली गायन और स्वांग प्रतियोगिता का आयोजित की है। जिसमें जनपद भर से आयी महिलाओं के दल अपनी कला का प्रदर्शन करेगी है। जिसमे जिलेभर आयी महिलाओं ने कुमाऊ की पारंपरिक होली गायन के साथ वेशभूषा बदलकर नाटक व स्वांग प्रस्तुत किये।