नैनीताल- प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
43

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- उत्तराखंड मंगलौर के मुंडिया स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भंयकर आग लग गई। वहीं आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मंगलौर के मुंडिया स्थित प्लास्टिक से पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री में रात लोगों ने फैक्ट्री से आग की लपटें उठते देखी । वहीं देखते ही देखते आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया ।
वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। इसके साथ ही लोगों की भीड़ भी फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। बताया गया है कि आग लगने के समय फैक्ट्री के अंदर दस से बारह कर्मचारी थे जो कि समय रहते बाहर निकल गए। बताया गया है कि फैक्ट्री में पैकिंग वाली पॉलीथिन बनाई जाती है जिसे बनाने के लिए हीटिंग मशीन चलानी पड़ती है। बताया गया है कि उसी हीटिंग मशीन के कारण आग लगी है। वैसे आग लगने की असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। वहीं आग बुझाने के लिए मंगलौर और रुड़की की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।