रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- नैनीताल के हल्द्वानी के टचिंग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कूड़े में अचानक आग लग गई है l अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग के बाद पूरे इलाके में दुर्गंध और धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है, जिससे कि आसपास के इलाकों में सांस लेना दूभर हो गया है l आग लगने की सूचना जैसे ही नगर निगम अधिकारियों को मिली नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने के लिए नगर निगम के वाहनों के अलावा फायर ब्रिगेड से भी मदद मांगी गई है। इसके अलावा नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि जिन लोगों ने भी टचिंग ग्राउंड में आग लगाई है उनके खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी, एक-दो दिन में आग पर काबू पा लिया जाएगा।