नैनीताल-उत्तराखंड चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में हुआ मौसम का पहला हिमपात

0
62

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई रविवार की देर रात से उत्तराखंड के सीमांत चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में मौसम का पहला हिमपात शुरू हो गया। लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एबट माउंट, मायावती आश्रम, फोर्ती झुमाधुरी क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। लोहाघाट नगर क्षेत्र के आसपास के इलाके में भी हल्की बर्फबारी हुई। इस बर्फबारी को क्षेत्र के किसानों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने शुभ संकेत बताया है। यह बर्फबारी खेती के लिए अच्छी मानी जाती है। बर्फबारी के होने से क्षेत्र में पड़ रही कोरी ठंड से राहत मिलेगी और बीमारियों का प्रकोप भी काम होगा। साथ ही साथ इस बर्फबारी से खेती में भी बड़ा फायदा होगा। फिलहाल क्षेत्र में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। दोपहर तक और ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है।