रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – कुट्टू के आटे से सेवन के बाद लोगों के बीमार होने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आज खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर नैनीताल की दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। नगर क्षेत्र में आज कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने कई परचून कारोबारियों के संस्थानों पर छापा मारा और मामले की बारीकी से जांच कर कुट्टू के आटे को कब्जे में लेकर सैंपल भरे गए।
खाद्य विभाग के अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया नवरात्र में व्रत के दौरान लोग कुट्टू के आटे का उपयोग करते है खराब कुट्टू का आटा खाने से लोगों के पेट में दिक्कत होने के साथ ही सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि कुट्टू के आटे का सेवन करने से बचे। एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है l