रिपोर्ट – कांता पाल/नैनीताल – मसूरी के मसूरी केसर जॉर्ज एवरेस्ट को पुरानी स्वरूप देकर पर्यटन मंत्री सतपाल ने एक सप्ताह पूर्व लोकार्पण कर दिया था वहीं आज मंत्री अपनी धर्मपत्नी एवं अनिया लोगों के साथ जॉर्ज एवरेस्ट पहुँचे और एवरेस्ट पर 25 करोड़ की लागत से किए गए विकास की जानकारी देते हुए ,उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने इस स्थल का निर्माण किया था जहां अंग्रेज सर्वेयर नें प्रयोगशाला बनाकर कदम कदम पैर में रस्सी बांध कर हिमालय तक की दूरी को मापा था l वहीं से भारत का नक्शा बना कर तत्काल सरकार को दिया जिसके लिए अंग्रेज सरकार ने उन सर्वेयर को एवरेस्ट की उपाधि दी।