नैनीताल-उत्तराखंड में नए जिलों के गठन को लेकर सरकार कर रही है विचार विमर्श

0
157

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- देहरादून उत्तराखंड में सरकार नए जिलों के गठन को लेकर भी विचार विमर्श करने जा रही है l  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात के संकेत दिए हैं राज्य में बीते लंबे समय से नए जिलों की मांग उठती रही है, जिसे देखते हुए अब जनप्रतिनिधियों व सामाजिक एक्टिविस्ट से भी सरकार राय मशवरा करेगी l  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कहा है कि नए जिलों के गठन में इंफ्रास्ट्रक्चर समेत क्या-क्या व्यवस्थाएं जुटानी  है ,इस बात का भी मंचन किया जाएगा l  मुख्यमंत्री ने कहा है कि छोटी प्रशासनिक इकाइयों के गठन को लेकर लंबे अरसे से उत्तराखंड में मांग चलती आ रही है l