नैनीताल -घर के आंगन में चहलकदमी करता गुलदार हुआ सीसीटीवी में कैद

0
151

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल  – नैनीताल में आए दिन रिहायशी इलाकों में गुलदार आने की सूचना मिल रही है। तल्लीताल के क्षेत्र  इंद्रा कॉटेज के निकट जीजीआईसी निवासी भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला के घर के आंगन में बीती रोज रात्रि में गुलदार की धमक से घर में पालतू कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। इस दौरान जब घर वालों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो गुलदार उनके आंगन में चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया l घर वालों में डर का माहौल बना हुआ है। कविता गंगोला ने वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का आग्रह किया है।