हल्द्वानी -ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत

0
272

रिपोर्ट -कांता पाल /हल्द्वानी -वन्य जीव प्रेमियों और वन विभाग के लिए दुखद खबर सामने आ रही है यहां आज प्रात: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के जंगल से निकल कर रेल पटरी को क्रॉस करते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज क्षेत्र की तरफ जा रहे हाथी की ट्रेन के इंजन से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई है l साथ ही हाथी के साथ चल रहा करीब सात साल का बच्चा भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है l घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल हाथी के बच्चे का रेस्क्यू कर उसे उपचार के लिए डौली रेंज भेज दिया गया है।
वन विभाग के एसडीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया डॉक्टरों की टीम हाथी के बच्चे के उपचार में जुटी है साथ ही मृतक हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ सुसंगत विधिक कार्यवाही की जाएगी।