नैनीताल -कुमाऊंनी रामलीला देखने पहुंचे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित

0
69

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल में राम सेवक सभा द्वारा रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अपने परिवार के साथ रामलीला देखने पहुंचे उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित बाल कलाकारों के अभिनय को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये। न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित को राम सेवक सभा के पदाधिकारियो द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। चौथे दिन की राम लीला में श्री राम के वनवास, निषाद मिलन की लीला, और श्रवण कुमार नाटक का मंचन किया गया। वही दशरथ की भूमिका में  सतीश पांडे ने कहा कि वो दशरथ का पाठ 15  साल से करते आ रहे है। उनके अभिनय को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए।
बता दे कि कुमाऊं में रामलीला का इतिहास सदियों पुराना रहा है, करीब 100 साल पहले नैनीताल के मल्लीताल में रामलीला की शुरुआत हुई और तब से लेकर आज तक मल्लीताल राम सेवक सभा में कुमाउंनी रामलीला का दौर जारी है। शास्त्रीय संगीत व् रागों और धुनों पर संवाद पर आधारित रामलीला में वक्त के मुताबिक कई बदलाव आये लेकिन लोगों के बीच रामलीला की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।