नैनीताल- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नैनीताल में आक्रोश मार्च

0
42

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज बांग्लादेश में लगातार हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नैनीताल मुख्यालय में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली में हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय  ने पंत पार्क से आक्रोश रैली निकाली गई। जिसके बाद डीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर कार्रवाई की मांग की गई है।
नैनीताल के पंत पार्क में आयोजित सभा के दौरान आरएसएस व भाजपा के साथ कई हिंदूवादी संगठन जुड़े और बांग्लादेश में हो अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज बांग्लादेशी घुसपैठ के जरिये ना सिर्फ देश की बल्कि उत्तराखंड और हिमाचल जैसे देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने में लगे हैं ऐसे में हिंदुओं को एकजुटता का संदेश देना होगा।