नैनीताल -आईजीएल कंपनी ने किया किसान गोष्ठी का आयोजन

0
84

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – बाजपुर रोड स्थित जिले की अग्रणी इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड आईजीएल कंपनी में आज एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें  हाइब्रिड मक्का के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए कंपनी के ईडी आलोक सिंगल ने किसान गोष्ठी में बताया कि मक्का के उत्पादन से जहां एक और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी वही कंपनी को भी मक्का के उत्पादन से केमिकल बनाने में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मक्का व ज्वार उत्पादन से किसानों को काफी फायदा होता है और इसमें लागत भी काफी कम आती है । उन्होंने कहा कि मक्का के उत्पादन में पानी नाम मात्र के लिए प्रयोग होता है।  इसी के साथ ही कंपनी के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने बताया कि आईजीएल कंपनी किसानों के लिए शुद्ध हाइब्रिड बीज,  समय-समय पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि विशेषज्ञों की सलाह माहिया करना कंपनी की पहली प्राथमिकता होती है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण उत्पादन के खरीद की शत प्रतिशत गारंटी, कीटनाशक के निवारण हेतु समय-समय पर निरीक्षण, उर्वरकों की मात्रा तय करना एवं संभावित पैदावार  में वृद्धि हेतु कंपनी प्रयासरत रहे। उन्होंने गोष्ठी के दौरान किसानों से कहा कि कंपनी काफी समय से मक्का उत्पादन को लेकर काफी गंभीर है और इस तरीके की गोष्टी कंपनी के द्वारा कई जगह पर की जा रही है उन्होंने किसानों से कहा कि मक्का के उत्पादन को बढ़ावा दें।