रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नगर निकाय चुनाव को लेकर नैनीताल जहां सभी राजनीतिक दल पूरे जोशोखरोश के साथ चुनावी मैदान में हैं तो वही निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश में लगे हुए है। नैनीताल में भाजपा और कांग्रेस के लिए चुनावी राह आसान होती नहीं दिख रही क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस के जीत का रोड़ा बन रहे हैं। भाजपा और और कांग्रेस जहां केवल नैनीझील और नगर पालिका कर्मचारियों की समस्या के समाधान की बात कर रहे हैं तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार दोनों ही राजनीतिक दलों के ऊपर उठकर उत्तराखंड बनने के बाद से नगर में विकास न करने का आरोप लगा रहे हैं निर्दलीय उम्मीदवार संध्या शर्मा का कहना है कि नैनीताल नगर के अधिकांश आंतरिक मार्ग टूटे हुए हैं सड़कों की व्यवस्था बदहाल है, स्ट्रीट लाइट बिजली पानी की व्यवस्था तक उचित नहीं है जिससे स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संध्या का कहना है कि अगर जनता उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देती है तो आने वाले समय में नैनीताल की शहरों में सौर ऊर्जा, पूरे शहर में महिला सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, सार्वजनिक स्थानों पर स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के लिए पेयजल की बेहतर व्यवस्था बेहतर किया जाएगा।