रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- कुमाऊं के क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नैनीताल में पुलिस महानिरीक्षक आनन्द निलेश भरणे ने कुमाऊँ के एसएसपी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली।
इस दौरान आनन्द नीलेश भरणे ने क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश देने के साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की पहचान कर धरपकड़ में तेजी लाने और क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान उन्होंने पुलिसिंग में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।