नैनीताल -पुष्प वर्षा के बीच ससुराल के लिए विदा हुई माँ नंदा-सुनंदा

0
314

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल में आज नंदा देवी महोत्सव का देर शाम डोला विसर्जन के बाद समापन हो जाएगा, नैनीताल मे नंदा देवी महोत्सव का शुभारम्भ 23 सितंबर अष्टमी के दिन से शुरू हुआ था जिसके बाद आज दोपहर माँ नंदा सुनंदा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान सरोवर नगरी माता के जयकारों से गूंज उठी। भक्तो ने नयना देवी मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ नगर में भ्रमण कराया गया जिसमें छोलिया नृत्य, मां काली की झांकिया व शिव पार्वती मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। माँ नन्दा सुनन्दा माँ के दर्शनों और माँ की विदाई लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। नगर भ्रमण के दौरान छोलिया नृत्य के साथ कुमाऊँ की संस्कृति का समागम देखने को मिला। माँ की मूर्ति आज माँ के डोले को नगर भ्रमण के बाद नैनी झील में विसर्जित कर दिया जाएगा।