रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल के भीमताल के नल दमयंती ताल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक भीमताल के होटल का कर्मचारी था। युवक का नाम कमलेश बताया जा रहा है जो धारी कशयालेख का रहने वाला है।
ताल में युवक को डूबता हुआ देख उसके साथियों व स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को झील से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक के साथी का कहना है कि उन्होंने बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।