रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -ओखलकांडा क्षेत्र के पतलोट सड़क मार्ग में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है l सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खनस्यू पुलिस ने खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया l पुलिस ने खाई में उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से पुड़पुड़ी जा रही मैक्स जिसमे 10 लोग सवार थे। देर शाम ओखलकांडा के पतलोट में अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार दस लोगों में से पांच लोगों के मरने का अंदेशा जताया जा रहा है। साथ ही पांच लोग घायल हुए हैं।