रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल – नैनीताल चिडियाघर ने वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ी पहल शुरुआत की है। इस शुरुआत के साथ ही नैनीताल जू देश का पहला ऐसा चिडियाघर बन गया है जिसने ग्रीन एंबेसडर नियुक्त कर दिये हैं। वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के 60 से अधिक बच्चों को ग्रीन एंबेसडर बनाया है। इन ग्रीन एंबेसडर का काम प्रकृति संरक्षण के साथ वन्यजीवों का संरक्षण के साथ ही ये बच्चे स्कूल से लेकर घरों और बाजारों में पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने का संदेश देंगे। वन विभाग बकायदा इनको प्रशिक्षण देगा। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में इन बच्चों को जिम्मेदारी दी गई है।