नैनीताल – वितरण के दिए गए सड़े अंडों पर जिलाधिकारी ने कहा ब्लैक लिस्ट होंगे सप्लायर

0
148

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल  – नैनीताल व आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के नाम पर दिए जाने वाले अंडे सड़े हुए और कीड़े लगे हुए मिले हैं। जिन्हें आंगनवाड़ी की बहनों ने इन्हें नन्हें बच्चों और गर्भवती महिलाओं को देने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि नैनीताल में मल्लीताल के प्राइमरी स्कूल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बंटने के लिए सरकार की तरफ से पौष्टिक आहार के रूप में अंडे पहुंचे थे।
केंद्र की कार्यकर्ता बहनों ने जब अण्डों को विभिन्न केंद्रों में बांटने के लिए क्रेट खोली तो अंडों में से कीड़े और अंडे सड़े हुए निकले। बहनों ने सारे केंद्रों के अंडों को बारीकी से देखा तो लगभग सभी क्रेटों में कुछ न कुछ गड़बड़ियां पाई गई ।
जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया उपजिलाधिकारी के माध्यम से इसकी जांच कराई जिसमें अंडे खराब पाए गए है। उन्होंने कहा इस संबंध में राज्य सरकार पत्र लिखकर ऐसे सप्लायर को ब्लैक लिस्ट करने को कहा है।