रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – विदेश में वाहन चलाने के लिए भारतीयों में भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2024 में जहां हल्द्वानी परिवहन विभाग संभाग अंतर्गत नैनीताल और उधम सिंह नगर के साथ-साथ चंपावत जनपद के लोगों ने विदेश में वाहन चलाने के लिए 414 इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बनवाया है. जिसमें 52 महिलाएं भी शामिल है इनमें से अधिकतर लोग कनाडा आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन न्यूजीलैंड जाते रहते हैं संभागीय परिवहन हल्द्वानी के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बनाने वाले उधम सिंह नगर के लोग शामिल है जिसमें काशीपुर आरटीओ कार्यालय से 124, रूद्रपुर आरटीओ कार्यालय से 139, जबकि हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय से 121, टनकपुर आरटीओ कार्यालय से 28 इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुए हैं. तो वही इस वर्ष 2025 में जनवरी से फरवरी माह तक 14 लोगों इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए हैं खासकर रूद्रपुर और काशीपुर से विदेश में पंजाबी समाज के लोग अधिक रहते हैं जिसके चलते उधम सिंह नगर में सबसे अधिक है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुए हैं विदेशों में वाहन चलाने के लिए संभागीय परिवहन विभाग से इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो ऑनलाइन आवेदन कर अपना लाइसेंस बना सकते हैं.इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस न केवल अधिकांश विदेश यात्रा करने वालों के काम आता है इस लाइसेंस के जरिए कई देशों में गाड़ी किराए पर आसानी से उपलब्ध होने के साथ ही ड्राइविंग करने की भी अनुमति मिलती है.नौकरी के साथ पढ़ाई वाले युवाओं में भी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस का क्रेज बढ़ा है संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि आवेदन में शर्तें पूरी करने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है.
भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति जहां की यात्रा करने वाले हैं वहां का पासपोर्ट और वीजा की कॉपी,यात्रा के टिकट की छाया प्रति,आयु और निवास प्रमाणपत्र की छाया प्रति भारतीय नागरिकता से जुड़ा प्रमाण पत्र के साथ-साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र होना जरूरी है जारी किए गए इंटरनेशनल लाइसेंस परमिट की अवधि एक साल की मान्य होती है।