नैनीताल- नैनीताल के टिफिन टॉप की पहाड़ी में हुए भूस्खलन से दहशत में लोग

0
144

रिपोर्ट -कांता पाल/ नैनीताल – नैनीताल की टिफिन टॉप के नाम से जाने जानी पहाड़ी में देर रात हुए भूस्खलन से पहाड़ी के टॉप में बनी दौरथी सीट के नाम से पहचाने जाने वाला समुद्र तल से 2290 मीटर ऊंची पहाड़ी में बना पर्यटक स्थल भरभरा कर गिर गया। देर रात पहाड़ी से गिरे बड़े बड़े बोल्डरों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि पहाड़ी से गिरे बोल्डरों से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
आपको बता दे कि बीते लंबे समय से क्षेत्र में दरारें उभर आई थी। क्षेत्र में पत्थर गिरने के चलते प्रशासन की टीम ने बीते वर्ष क्षेत्र का निरीक्षण भी किया था । जिसके बाद विभाग की ओर से तार बांधकर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। बीती रोज से हो रही बरसात में फिर के बार वहां खतरा मंडरा रहा था। मंगलवार की देर रात डोरोथी सीट में हुए भूस्खलन से निचले क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में है। महेश कुमार ने कहा नैनीताल की एक ऐतिहासिक जगह ने अपना अस्तित्व खो दिया है। सूचना के बाद के एसडीएम प्रमोद कुमार ने क्षेत्र में निरीक्षण कर बताया कि नुकसान नहीं हुआ है।