रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- उत्तराखंड के अल्मोड़ा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कारों में गांजा ले जा रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 75.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है l जिसकी बाजार में कीमत करीब 18.83 लाख रुपये आंकी गई है।
जैनल-पुल के पास हुई पुलिस चेकिंग के दौरान होंडा सिटी और सैंट्रो कारों को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों कारों से गांजे के पांच बोरे बरामद हुए। मौके पर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
चारों आरोपियों के खिलाफ भतरौजखान थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों कारों को सीज कर लिया है।