रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- अल्मोड़ा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस, गांजा और अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो कारें और एक बाइक सीज की गई है। बरामद मादक पदार्थों की कुल कीमत करीब 17.43 लाख रुपये आंकी गई है।
पहले मामले में पुलिस ने शैल बैंड के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों के पास से कुल 2.868 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दूसरे मामले में थाना दन्या क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 25 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की बरामद की। कार चालक को मौके पर गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया गया है। तीसरे मामले में थाना सल्ट पुलिस ने कठपतिया तिराहे के पास एक फोर्ड फिगो कार से 37.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और कार को सीज कर दिया गया है। तीनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।