रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना दिनेशपुर पुलिस को वन्यजीव तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 40 किलो से अधिक वजन का प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौका देखकर फरार होने में कामयाब रहा। वही पुलिस ने वाहन को सीज किया है। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी अपने कार्यालय में किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में काफी बड़ा कछुए की तस्करी की जा रही है। जिस पर दिनेशपुर पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई और उन्होंने डाबर फैक्ट्री सड़क से जगदीशपुर मोड की ओर आ रही अर्टिगा कार रजि0 नंबर – UK-06 TA-6148 को रुकने की इशारा किया। जिसमें दो लोग सवार थे तथा उन्होंने कार को रोककर तुरंत ही खेतों की ओर दौड़ लगा दी। जिस पर पुलिस द्वारा उनका पीछा किया जिसमें एक को पुलिस ने दबोच किया तथा एक भागने में सफल रहा। पुलिस की पूछताछ में उसने पूछताछ मे अपना मुकेश वाला पुत्र विकास वाला निवासी शक्तिफार्म नम्बर 01 बैकुन्दपुर थाना सितारगंज बताया। कार की तलाशी लेने पर कार के बीच वाली सीट पर जूट के बोरे में रखा हुआ एक बड़ा कछुआ बरामद हुआ। पूछताछ में भागे हुए व्यक्ति का नाम महिपाल बल्ली थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेला उत्तर प्रदेश बताया गया। बरामद कछुए का वजन किया गया तो उक्त कछुए का वजन 40 किलो 500 ग्राम निकला। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों को विरुद्ध थाना दिनेशपुर में मुकदमा धारा 9/480 / 51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 पंजीकृत किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।