रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -पुलिस ने भतीजे की हत्या करने के आरोप में चाचा को गिरफ्तार कर लिया है l गाली-गलौज व मारपीट का विरोध करने पर नशे में धुत भतीजे को उसके चाचा ने मौत के घाट उतार दिया व उसके बाद फरार हो गया l फरार नेपाली नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है l तलवाडी में कुछ दिनो पहले रात्रि को हुए नेपाली नागरिक मन बहादुर हत्या हो गयी थी l
पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त भक्त बहादुर गिरी उर्फ भरत ग्राम रूवा वडा छेडा गाड थाना गरखागोट जिला जाजरकोट नेपाल उम्र 22 वर्ष को कुराड जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।