नैनीताल -गाड़ियों के साइलेंसर काटकर कीमती प्लेटिनम निकालने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा

0
133

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के ज्योलीकोट, भवाली में गाड़ियों के साइलेंसर चोरी की घटनाएं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को देर रात बारह पत्थर पार्किंग में मारुति ईको का साईलेन्सर काटकर चोरी करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
आज मल्लीताल पुलिस ने नगर में हो रही साइलेंसर चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि देर रात बारह पत्थर में गश्त के दौरान पुलिस ने इको गाड़ी के पास उत्तर प्रदेश हापुड़ के 3 आरोपी को स्विफ़्ट डिजायर और 4 कटे हुए साइलेंसर साथ गिरफ्तार किया गया है। नगर कोतवाल ने बताया आरोपी साइलेंसर काटकर हापुड़ में कामरान नाम के व्यक्ति को 5 हजार रुपये में बेचा करते है। पकड़े गए आरोपियों के अनुसार गाड़ियों के साइलेंसर में जमा मिट्टी से प्लेटिनम निकाला जाता है। जो बाजार में महंगे दामों में बेचा जाता है।
आपको बता दे बीते 15-20 दिनों में नैनीताल व इसके आसपास के  क्षेत्रों में देर रात को शातिर चोरों द्वारा गाड़ियों के साइलेंसर काटकर हो रही चोरियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था।