नैनीताल – प्रगतिशील किसान भवान सिंह कोरंगा ने कीवी उत्पादन को लेकर साझा किए अनुभव

0
70

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – बागेश्वर शामा निवासी किसान भवान सिंह कोरंगा ने कीवी उत्पादन को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से व सही जानकारी प्राप्त करके कीवी को आर्थिकी का साधन बनाया जा सकता है। कोरंगा ने बताया कि उन्होंने 2008 में कीवी की खेती शुरू की थी। वह वर्तमान में हवर्ड और ब्रूनो प्रजातियों के 600 से अधिक पौधों के साथ कीवी से कारोबार कर रहे हैं। वह एक साल में लगभग 150 क्विंटल कीवी पैदा कर रहे हैं। बताया कि पहाड़ों में समुद्र तल से एक हजार से दो हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में कीवी पैदा की जा सकती है।