रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा पुनः नशा मुक्ति अभियान के तहत आज मल्लीताल क्षेत्रांतर्गत नवनियुक्त मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह के दिशा निर्देशन मे एसआई सोनू बाफिला तथा हरीश सिंह कोतवाली मल्लीताल द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत सी.आर.एस.टी. स्कूल मल्लीताल में जाकर स्कूली छात्रों को नशे (स्मैक, हेरोइन, अफीम, चरस, गांजा, शराब, धूम्रपान, गुटका) इत्यादि से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया तथा छात्र-छात्राओं को यह भी जानकारी दी गयी कि यदि कोई भी व्यक्ति आपके आस-पास कोई व्यक्ति नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त या नशे का सेवन करता है या नशा करवाता है तो उसकी सूचना आप निःसंकोच नैनीताल पुलिस के हेल्प लाइन नम्बर 7519051905, 9719291929 पर तत्काल कर सकतें है तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम/पता पूर्णरूप से गोपनीय रखा जायेगा। इसके अतिरिक्त साइबर ठगी/साईबर क्राइम की घटनाओं के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया व बताया कि साइबर ठगी से बचने हेतु जागरूकता व सावधान रहना ही एकमात्र बचाव है यदि कोई भी व्यक्ति आपके साथ व आपके किसी परिचित व्यक्ति के साथ कोई ऑनलाइन ठगी करता या करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 155260 व जनपद नैनीताल पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 8171200003 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है।