नैनीताल -आदित्य L-1 लांचिंग के अवसर पर नैनीताल एरीज में जुटे शोध छात्र और वैज्ञानिक

0
168

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – आज 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से इसरो पीएसएलवी राकेट के साथ आदित्य-एल 1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया आदित्य-एल 1 अंतरिक्ष में भारत का पहला सौर मिशन है। आदित्य-एल 1 पर सात उपकरण लगे हैं, जो भारत के विभिन्न शोध संस्थानों में बनाए गए हैं। यह उपकरण एक से अधिक तरह के प्रकाश जैसे दृश्य प्रकाश, पराबैंगनी किरणें और एक्सरे में सूर्य का अवलोकन करेगा।
स्पेस वैज्ञानिक डॉ.वीरेंद्र यादव ने बताया आदित्य-एल 1 सूर्य के वातावरण और सूर्य पर होने वाली सौर ज्वालाओं, सौर तूफानों का अध्ययन करने के लिए महत्वपूर्ण डाटा प्रदान करेगा।  इसरो की सहायता से नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज), जो कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त शोध संस्थान में आदित्य-एल1 सपोर्ट सेल (AL1SC) स्थापित की गई है यह सपोर्ट सेल भारत भर में कई स्थानों पर कार्यशाला आयोजित करता है। इनमें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों का सौर भौतिकी की विभिन्न अवधारणाओं से परिचय कराया जाता है और आदित्य-एल1 से मिलने वाले डाटा के इस्तेमाल और विश्लेषण का प्रशिक्षण दिया जाता है।
आज L1 लॉन्चिंग के अवसर पर एरीज में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के विद्यालयों के छात्रों को सूर्य और आदित्य-एल1 मिशन के बारे में जानकारी दी l इसके साथ ही मिशन के प्रक्षेपण का लाइव प्रसारण किया गया। यान के हर चरण को सफलतापूर्वक पार करने के लिए ऑडिटोरियम में उपस्थित स्कूली छात्र छात्रा समेत एरीज से जुड़े लोगों ने तालियां बजाकर सम्मान दिया।