नैनीताल- हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं रितु बाहरी

0
78

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रीतू बहारी ने फुल कोर्ट रेफरेंस के साथ ही आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। चीफ जस्टिस का उच्च न्यायालय में महाधिवक्ता के साथ उच्च न्यायालय बार के अध्यक्ष सहित सभी न्यायमूर्तियों व न्यायालय में मौजूद अधिवक्ताओं ने स्वागत किया।
नैनीताल उच्च न्यायालय पहुंची पहली महिला मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी ने मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि कहा कि वो खुले दिमाग से काम करने के साथ ही न्यायालय के युवा अधिवक्ताओं से नए सुझावों के साथ आमंत्रित कर उस पर विचार करेंगी। मुख्य न्यायाधीश ने कहा विषम पहाड़ी क्षेत्रों में जरूरतमंदों को आसान न्याय देने के लिए तरीकों पर विचार किये जा रहे हैं।