रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- शिविर में सरकार की योजनाओं से क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित किया गया। शिविर का शुभारम्भ विकास खण्ड धारी प्रशासक आशा रानी व अतिथि विधायक प्रतिनिधि के रूप में मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा किया गया।
शिविर में विभिन्न रेखीय विभागों समाज कल्याण, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, बाल विकास , खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग,अग्निशमन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, एन0आर0एल0एम0,रीप व आगर स्वायत्त सहकारी समिति पोखराड़ द्वारा अपने -अपने स्टॉल लगाकर अपने अपने विभागों की योजनाओं का व्यापक/ बृहद प्रदर्शन करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता के अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, आवास लाभार्थियों सहित लगभग 500 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया ।
बाल विकास विभाग द्वारा विभाग में संचालित हो रही समस्त योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गयी । साथ ही 23 महालक्ष्मी किट पात्र महिलाओं को वितरित किये गये साथ ही नन्दागौरा एवं आदि योजनाओं की जानकारी उपस्थित आम जनमानस को दी गयी ।
खाद्य विभाग के स्टॉल पर लगभग 15 प्रकरण जन मानस /महिलाओं द्वारा लाये गये जिस क्रम में राशन कार्ड युनिट घटाने, बढ़ाने व निरस्तीकरण के लगभग 10 प्रकरण निस्तारित किये गये । तथापि उपस्थित लगभग 270 प्रतिभागियों को विभागीय क्रियाकलाप की विधिवत जानकारी दी गयी ।
पशु चिकित्सा विभाग के स्टॉल पर 35 लोगों द्वारा अपने प्रकरण जानकारी चाही गयी जिनका निस्तारण किया गया । तथा उपस्थित जनता के मध्य से शिविर में 05 महिलाओं द्वारा पशु सम्बन्धी बीमारियों की निशुल्क दवाईयां भी उक्त स्टॉल से प्राप्त की गयी ।
शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी के अनुभवी टीम द्वारा अपने स्टॉल पर शिविर लगाकर 61 रोगियों का पंजीकरण स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें 35 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें शुगर की जॉच , उक्त रक्त चाप का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा मौके पर ही रोगियों को यथोचित निःशुल्क दवाईया भी वितरित की गयी । तथा ग्रसित उक्त रक्तचाप व शुगर के रोगियों को एहतियात बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी चिकित्सा टीम द्वारा दिये गये ।
एन0आर0एल0एम0/रीप परियोजना अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजना केएन0आर0एल0एम एवं ग्रामोत्थान के संयुक्त स्टॉल पर आगर स्वायत्त सहकारी समिति एवं कल्पना ग्राम संगठन कौल द्वारा अपने स्टॉल पर लगभग 2500.00 रू0 मूल्य के पेय पदार्थ यथा- स्क्वेश जूस ,शुगर फ्री जूस इत्यादि की बिक्री की गयी तथा हस्तकला का अनुपम प्रयोग के तहत 04 स्वेटर की भी बिक्री कर 2500.रुपये की आमदनी उक्त समूहों द्वारा की गयी । कार्यक्रम का सफल आयोजन विकासखंड धारी के प्रागण/सभागार में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन उमाकान्त पन्त सहायक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान विभागीय प्रतिनिधियों द्वारा ध्वजवाहक योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार धारी डा0 ललित मोहन तिवारी द्वारा आम जनमानस को राजस्व विभाग से सम्बन्धित योजना आय, जाति आदि प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी कर्मचारी, क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।