रिपोर्ट – कांता पाल /नैनीताल -प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डे एवं क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्पलैक्स गौलापार में क्रीड़ा हॉल के प्रथम फेज का उदघाटन किया। खेल मंत्री पाण्डे द्वारा जनपद के 28 युवक एवं महिला मंगल दलों को 14262 रुपये के प्रत्येक महिला एवं युवक मंगल दल को आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किये गये। उन्होंने कहा मान्यता प्राप्त चैंपियन, स्टेट, नेशनल लेवल के खेलों में जो बच्चा मेडल जीतेगा उनके लिए सरकार सरकारी नौकरी के साथ ही ग्रेड पे दो हजार रुपये भी देगी।
अरविंद पाण्डे ने कहा कि क्रीडा हॉल के प्रारम्भ हो जाने से जहां खिलाड़ियों को बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस हाल, जिम हॉल, इंडोर ऑडिटोरियम, बच्चों हेतु रॉक क्लाइम्बिंग, स्विमिंग पुल, प्रैक्टिस हॉल की सुविधाये मिलेगी वही यह स्टेडियम क्षेत्र व प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी काबिलियत के आधार पर किसी भी खेल के क्षेत्र में अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल नीति को मंजूरी मिल चुकी है, सभी बच्चे, खिलाड़ी व कोच खेल नीति का अध्ययन करें ताकि खेल नीति के तहत बच्चे लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि खेल नीति के माध्यम से सरकार खेल के स्तर को उठाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे देश के लिए मेडल जीतना चाहते है सरकार द्वारा खेल नीति के मानकों के अन्तर्गत प्रत्येक जनपदों से 8 से 14 आयु वर्ग के 150 बालक व 150 बालिकाओं के साथ ही प्रदेश मे कुल 3900 बच्चों का स्कॉलरशिप हेतु 1500- 1500 रूपये दिये जायेंगे साथ ही प्रदेश में 14 से 23 वर्ष के प्रत्येक जनपद से 100 बालक एवं 100 बालिकाओं को खेल नीति के तहत चिन्हित कर प्रदेश के कुल 2600 बालक, बालिकाओं को चयन कर दो हजार की स्कालरशिप दी जायेगी। इसके साथ ही चयनित खिलाडियों की सुविधा के लिए दस हजार की सहायता भी सरकार द्वारा दी जायेगी। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना है। इसके लिए सरकार खिलाडियों के सराहनीय कार्य कर रही है।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा स्टेडियम में इंडोर काम्पलैक्स बनने से जहां क्षेत्रीय बच्चों को खेल के लिए प्रेरित होंगे वही जनपद स्तर के खेलों के लिए हमें सभी सुविधाएं इसी काम्पलैक्स मे मिल जायेगी। इससे जहां हमारे बच्चों को खेलने की जिज्ञासा बढेगी वहीं बच्चे अपने क्षेत्र के साथ ही प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा सभी सुविधाएं एक ही छत पर मिलने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा सरकार द्वारा खिलाडियों के सराहनीय कार्य किये जा रहे है।