नैनीताल -विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों का हंगामा

0
7

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल – कालेज छात्रों द्वारा छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित न करने को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य गेट में तालाबंदी करनी पड़ी। छात्रों द्वारा कुलपति का घेराव करते हुए छात्रों ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पूर्व में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि छात्रसंघ चुनाव 25 अक्टूबर तक संपन्न करा दी जाएंगे मगर अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई थी। जिसकी चलते यह कदम उठाना पड़ा है। आक्रोशित छात्र का कहना है कि अगर आज अधिसूचना जारी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं  पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि शासन द्वारा एक पत्र प्रेषित किया गए हैं जिसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 30 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं कराई गए। जिसका जवाब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आज भेजा गया है।