नैनीताल -पांचवें राज्य ओलंपिक जल क्रीड़ा में टिहरी ने हासिल किये 12 गोल्ड मेडल

0
22

रिपोर्ट- कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल ने पांचवें राज्य ओलंपिक के तहत शहर में आयोजित दो दिवसीय  जल क्रीड़ाओं का समापन हो गया। इस बीच झील में खिलाड़ियों ने जमकर जोर आजमाइश की। दो दिनी कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग प्रतियोगिताओं में टिहरी ओवरऑल विजेता रहा। जिसके खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड के साथ कुल 16 मेडल अर्जित किये।
दूसरे दिन नैनी झील में कयाकिंग, कैनोइंग, रोइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चली। शाम को चार बजे से मेडल वितरण कार्यक्रम के साथ दो दिन के कार्यक्रमों का समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कयाकिंग एसोसिएशन अध्यक्ष पुष्कर जैन ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। डॉ सुमन ने कहा कि उत्तराखंड से टीम बुलाई गई है। बट अगर आप पार्टिसिपेशन की बात करेंगे हर सपोर्ट में अलग-अलग है जैसे हमारे  सपोर्ट में 1000 मीटर की रेस थी कयाकिंग रोईग में जिसमें आपका टिहरी गढ़वाल ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल लिए आठ गोल्ड मेडल लिए और फॉलोज में जो हमारी नैनीताल की टीम है उसमें सिल्वर मेडल लिए और देहरादून और हरिद्वार में ब्रॉन्ज मेडल कैसे अलग-अलग जनपद से बच्चे आए हुए थे। कयाकिंग एकल वर्ग में टिहरी के प्रभात कुमार पहला स्थान और नैनीताल के जितेंद्र सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इसके साथी महिला वर्ग में टिहरी गढ़वाल की सोनिया देवी ने पहला स्थान और नैनीताल की रोजी देवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।