नैनीताल -हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की

0
182

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – जिला अस्पताल में कल स्वास्थ्य सचिव आर राकेश और अस्पताल के डॉक्टरों के साथ कल मृतकों के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में हंगामे और विरोध के बाद से क्षुब्ध डॉक्टरों ने आज 3 घंटे हड़ताल कर अपना विरोध जताया। वहीं हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मृतक के परिजनों को रात में ही हायर सेंटर ले जाने को कह दिया गया था। बावजूद इसके वे मरीज को घर ले गए। कल मृतक के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य सचिव के दौरे पर डॉक्टरों के साथ अभद्रता की गई। देर शाम अस्पताल के बाहर किए गए कैंडिल मार्च के बाद अस्पताल  आकर पीआरडी जवान को देख लेने की धमकी दी गई। जिससे डॉक्टरों और स्टॉफ में डर का माहौल है।
डॉ नरेंद्र रावत रावत का कहना है कि अगर जल्द ही अराजक तत्वों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की जाती है तो कल से अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मचारी हड़ताल करेंगे लेकिन इस दौरान आकस्मिक सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।