रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल हल्द्वानी रोड में बल्दियाखान के निकट पर्यटकों की कार असंतुलित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची l पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
महेंद्र प्रसाद, एसआई थाना तल्लीताल ने बताया , नगीना बिजनौर निवासी 4 युवक अपनी आर्टिका कार संख्या यूपी 20 सीए 8401 से नैनीताल घूमने आए थे। जो नैनीताल से वापस लौट रहे थे। तभी बल्दियाखान के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।