रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- जोशीमठ बद्रीनाथ में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से होटल व्यवसायी एवं पर्यटकों के चेहरे खिले, विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली एवं बद्रीनाथ में भी जमकर बर्फबारी हुई।
आने वाले क्रिसमस, 31st एवं नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए औली पहुंच रहे पर्यटक भी अब बर्फबारी से खुश नजर आ रहे हैं। वहीं पूरे जिले भर में निचले ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई जिससे एक बार फिर से सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ सहित पूरे जिले में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ गोपेश्वर- मण्डल-चोपता मार्ग कि0मी0 38 से कि0मी 48 तक बर्फबारी के कारण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है ।तो जोशीमठ-मलारी मार्ग भी भापकुण्ड से ऊपर बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध है।