रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – एसटीएफ और वन विभाग को संयुक्त कार्यवाही में वन्य जीव तस्करों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता। एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चार किलो सात सौ ग्राम पैंगोलिन शल्क के साथ दो शातिर वन्यजीव तस्कर किए गिरफ्तार। पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज। राज्य में बढ़ते वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु वन विभाग के साथ मिलकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ और तराई पूर्वी वन-प्रभाग सुरई वन क्षेत्र की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर खटीमा- पूरनपुर मार्ग स्थित सुरई पुल के पास से दो शातिर वन्यजीव तस्कर आशाराम पुत्र लालता प्रसाद व नन्हे लाल पुत्र होरी लाल निवासीगण माधोटाण्डा जनपद पीलीभीत उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चार किलो किग्रा 700 ग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों वन्य जीव तस्करों ने बताया कि इस पैंगोलिन का शिकार उन्होंने इसी वर्ष मार्च महीने में महोफ रेंज माधोटाँडा,पीलीभीत के जंगल से किया था, जिसे आज बेचने के लिए नेपाल ले जा रहे थे। पकड़े गये दोनो वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई रेंज में धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
अभी 19 फरवरी को विश्व भर में पैंगोलिन डे बनाया गया था क्योंकि हर वर्ष फरवरी के तीसरे शनिवार को पैंगोलिन दिवस मनाया जाता है, पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि यह सीधा-साधा दुर्लभ जीव है।