रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में बहने वाले नदी नाले पूरे उफान पर है। तो वही नदी पार रहने वाले लोगों की मुश्किलें बड़ा दी है। क्योंकि नदी के पार रहने वाले लोगो को रोजमर्रा का जरूरी सामान लेने नदी को पार करके लालकुआं आते हैं। फिर सामान लेकर अपने घरों को लौट जाते हैं। परिवार के लोग और बच्चे इन लोगों के इंतजार मैं बैठे रहते हैं । और डर के साए में रहने को मजबूर हैं। दुर्भाग्यपूर्ण यह स्थिति यह है कि आज तक इन लोगो के लिये किसी भी तरीके का पुल का निर्माण नहीं हो पाया। आजादी के 75 साल बाद भी यहां के लोगों की सुध लेने पहल किसी ने नहीं ली। जान हथेली पर रखकर नदी को पार करते समय अगर नदी में पानी बढ़ता है तो जितने लोग नदी पार कर रहे हैं। सब बहकर कहां चले जाएंगे किसी को कुछ नहीं पता।