रिपोर्ट -कांता पाल /हल्द्वानी – हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी में उपद्रव और दंगे के बाद कर्फ्यू को 7 दिन हो गए हैं इस बीच पुलिस अब दंगाइयों की गिरफ्तारी के साथ ही अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए 8 फरवरी को नगर निगम और पुलिस की टीम पर हमला करने वाली महिलाओं को भी चिन्हित करने जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया घटना के दिन बड़ी तादात में महिलाओं ने विरोध किया और पत्थरबाजी की थी। एसपी का कहना है कि हम उन महिलाओं को भी चिन्हित कर रहे हैं जिन्होंने पुलिस व प्रशासन की टीम पर बड़ी संख्या में पत्थरबाजी की और उन्हें घायल किया। पुलिस में अब तक 36 उपद्रवी को गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे बड़ी मात्रा में असलाह और गोलियां बरामद हुई हैं।