रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बर्ड फ्लू से बाघ की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों जैसे गोरखपुर लखनऊ कानपुर के सभी प्राणी उद्यानों को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। तो वही नैनीताल स्थित उच्च स्तरीय प्राणी उद्यान सुरक्षा के मद्देनजर सभी वन्यजीवों की विशेष निगरानी करने के साथ ही चिड़ियाघर में साफ सफाई व सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जू प्रबंधन द्वारा दो वेटरनरी डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। ज़ू के सभी पशु पक्षियों का ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक बर्ड फ्लू की कोई पुष्टि नहीं हुई है। नैनीताल जू में आने वाले पर्यटकों को बड़े दूर से रहकर ही वन्य जीवों का दीदार करने की हिदायत दी जा रही है l